Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 30, 2025, 11:10 AM (IST)
कंपनी के अनुसार, OPPO F27 Pro+ 5G स्मार्टफोन की हाइट 16.27cm, चौड़ाई 7.43cm और मोटाई 0.79cm है। इस स्मार्टफोन का वजन 177 ग्राम है। इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगाने की सुविधा नहीं मिलती है।
OPPO F27 Pro+ में जरूरी फाइल से लेकर फोटो और वीडियो तक स्टोर करने के लिए 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 8 जीबी तक रैम मिलती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फीचर मिलता है।
कंपनी ने F27 Pro+ 5G में 6.7 इंच का 3D Curved AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी लोकल पीक ब्राइटनेस 950 निट्स, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और कलर डेप्थ 1.07 billion है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है।
ओप्पो एफ27 प्रो प्लस में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64MP का प्राइमरी लेंस मिलता है, जो ओपन लूप फोकस मोटर के साथ आता है। इसका अपर्चर f/1.7 है। इसके अलावा, सेटअप में 2MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है।
OPPO F27 Pro+ 5G फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ARM Mali-G68 MC4 जीपीयू दिया गया है। इसमें Geomagnetic, Gyroscope और Acceleration जैसे अहम सेंसर मिलते हैं।
OPPO F27 Pro+ में 5000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जो 67 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
OPPO F27 Pro+ 5G को शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 21,999 रुपये में मिल रहा है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है।
IDFC, FEDERAL या फिर SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से ओप्पो के फोन को खरीदने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर 1,036 रुपये की ईएमआई और 18,699 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।