Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 17, 2025, 09:33 AM (IST)
Samsung Galaxy A36 में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। इससे 40 घंटे का ऑडियो बैकअप मिलता है।
कंपनी ने Samsung Galaxy A36 5G फोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया है। इसमें Adreno 710 GPU मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी ए36 5जी 6.7 इंच के Super AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसकी स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन ग्लास लगा है।
सैमसंग गैलेक्सी ए36 में LED फ्लैश लाइट के साथ OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके माध्यम से एचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरा लेंस का अपर्चर f/2.2 है। इसमें पोट्रेट, लाइव, फोटो, एचडी और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया पर 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है। इन तीनों मॉडल की कीमत 30,999 रुपये, 33,999 रुपये और 36,999 रुपये तय की गई है।
HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी ए36 की खरीद पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस 5जी स्मार्टफोन पर 1,503 रुपये की ईएमआई मिल रही है। साथ ही, 25,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।