comscore

5000mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाले Samsung फोन को सस्ते में खरीदने का चांस, मिल रहा 11 हजार का डिस्काउंट

5000mAh battery 200mp camera Samsung Galaxy S25 Ultra gets huge discount in flipkart summer sale: सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 11, 2025, 10:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Samsung Galaxy S25 Ultra (6)zoom icon
18

Samsung Galaxy S25 Ultra Screen

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में 6.9 इंच का Quad HD+ डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra (3)zoom icon
28

Samsung Galaxy S25 Ultra Chip

बेहतर काम करने के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy S25 Ultra फोन में क्वालकॉम की हाई-एंड चिप Snapdragon 8 Elite दी है। इसके अलावा, फोन में Android 15 पर आधारित One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra (1)zoom icon
38

Samsung Galaxy S25 Ultra Ram and Storage

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इससे डिवाइस बहुत स्मूथली काम करता है। इसमें S-Pen भी मिलता है, जिससे फोन को ऑपरेट किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S25 Ultra (2)zoom icon
48

Samsung Galaxy S25 Ultra Camera

फोटो क्लिक करने के लिए गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 200MP का मेन, दूसरा 50MP का पेरिस्कोप सेंसर, तीसरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड और चौथा 10MP का लेंस मौजूद है।

Samsung Galaxy S25 Ultra (4)zoom icon
58

Samsung Galaxy S25 Ultra Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में 12MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए UHD 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra (7)zoom icon
68

Samsung Galaxy S25 Ultra Battery

सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इसको 45w फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy S25 Ultrazoom icon
78

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन Silverblue, Black, Whitesilver और Gray कलर में अवेलेबल है। Flipkart पर यह फोन 1,29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ ग्राहकों के लिए लिस्ट है।

Samsung Galaxy S25 Ultra (5)zoom icon
88

Samsung Galaxy S25 Ultra Deals

HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा को खरीदने पर 11 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 6,366 रुपये की ईएमआई और 77,050 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।