Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 14, 2025, 03:50 PM (IST)
Infinix Note 40 में 6.78 इंच का FHD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1080*2436 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया है। इस फोन में IMG BXM-8-256 GPU मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम मिलती है। यह मोबाइल फोन Android 14 पर काम करता है।
Infinix Note 40 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 108MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP के दो लेंस दिए गए हैं। इसके जरिए 2K फॉरमेट में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
Infinix के मोबाइल फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें E-COMPASS, GYROSCOPE, LIGHT, PROXIMITY और INFRARED पोर्ट जैसे सेंसर मिलते हैं।
इनफिनिक्स नोट 40 में बढ़िया सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। इस मोबाइल फोन में फिल्म, वीडियो, फोटो, पोट्रेट, सुपर नाइट, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स, डुअल वीडियो और स्काई शॉट जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Note 40 में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस फोन को IP53 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस वॉटर और डस्ट प्रूफ है।
फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स नोट 40 के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। इस डिवाइस को ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर में घर लाया जा सकता है।
Infinix Note 40 को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल पर 784 रुपये प्रति माह की EMI मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 14,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।