Written By Ashutosh Ojha
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 08, 2025, 02:27 PM (IST)
Apple के फैंस के लिए बड़ा दिन आ गया है, इस मंगलवार 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है। हर बार की तरह इस इवेंट में दुनियाभर की निगाहें एक ही जगह टिक जाती हैं। इस साल भी Apple कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा करने वाला है।
लेकिन सभी चीजें लॉन्च नहीं होंगी। iPhone 17 इवेंट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनके फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। Apple हर बार अपने कुछ प्रोडक्ट्स को धीरे-धीरे पेश करता है ताकि टेक वर्ल्ड में हमेशा उत्सुकता बनी रहे।
इस इवेंट में iPhone 17 के साथ-साथ कई नए गजेट्स और अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं, लेकिन जो प्रोडक्ट्स अभी नहीं आएंगे, उनकी लिस्ट भी हमें जानना जरूरी है, ताकि फैंस की उम्मीदें सही जगह टिकें और कोई निराशा न हो।
iPhone 17, Apple Watch और AirPods इस इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन Apple AirTags का नया वर्जन 2 अभी आने की उम्मीद नहीं है।
Apple M5 Pro वाला MacBook लॉन्च तो करेगा पर इसे आने में अभी समय लग सकता है, इसलिए iPhone 17 इवेंट में नया MacBook देखने की संभावना भी कम है।
M4 चिपसेट पिछले साल आया था और MacBook Air को हाल ही में इसका नया M4 वर्जन मिला है। इसका मतलब है कि Air का अगला M5 वर्जन जल्द नहीं आएगा।
iPad Pro M5 तुरंत नहीं आएगा, पिछले साल iPad Pro में M4 चिप लगी थी। Apple अगर इस साल M5 वाला iPad Pro लाता है तो इसे लॉन्च होने में थोड़ा समय लगेगा।