comscore

Apple iPhone 17 इवेंट में ये 5 Apple डिवाइस नहीं होंगे लॉन्च! करना पड़ सकता है इंतजार

5 Apple Devices That may not Launch iPhone 17 Event 2025: इन 5 प्रोडक्ट्स के लिए और करना पड़ सकता है इंतजार...

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Sep 08, 2025, 02:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17zoom icon
18

Apple का बड़ा iPhone 17 इवेंट क्यों है खास?

Apple के फैंस के लिए बड़ा दिन आ गया है, इस मंगलवार 9 सितंबर को कैलिफोर्निया में iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है। हर बार की तरह इस इवेंट में दुनियाभर की निगाहें एक ही जगह टिक जाती हैं। इस साल भी Apple कई नए प्रोडक्ट्स की घोषणा करने वाला है।

Apple Eventzoom icon
28

क्या सभी नए प्रोडक्ट्स इस इवेंट में लॉन्च होंगे?

लेकिन सभी चीजें लॉन्च नहीं होंगी। iPhone 17 इवेंट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जिनके फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। Apple हर बार अपने कुछ प्रोडक्ट्स को धीरे-धीरे पेश करता है ताकि टेक वर्ल्ड में हमेशा उत्सुकता बनी रहे।

Apple Eventzoom icon
38

क्या-क्या नहीं देखने मिलेगा?

इस इवेंट में iPhone 17 के साथ-साथ कई नए गजेट्स और अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं, लेकिन जो प्रोडक्ट्स अभी नहीं आएंगे, उनकी लिस्ट भी हमें जानना जरूरी है, ताकि फैंस की उम्मीदें सही जगह टिकें और कोई निराशा न हो।

Apple AirTags 2zoom icon
48

Apple AirTags 2 नहीं आएगा

iPhone 17, Apple Watch और AirPods इस इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं, लेकिन Apple AirTags का नया वर्जन 2 अभी आने की उम्मीद नहीं है।

AirPods Maxzoom icon
58

AirPods Max

M5 Pro MacBookzoom icon
68

M5 Pro MacBook भी थोड़ी देर बाद आएगा

Apple M5 Pro वाला MacBook लॉन्च तो करेगा पर इसे आने में अभी समय लग सकता है, इसलिए iPhone 17 इवेंट में नया MacBook देखने की संभावना भी कम है।

MacBook Airzoom icon
78

M4 Air का M5 वर्जन जल्दी नहीं आएगा

M4 चिपसेट पिछले साल आया था और MacBook Air को हाल ही में इसका नया M4 वर्जन मिला है। इसका मतलब है कि Air का अगला M5 वर्जन जल्द नहीं आएगा।

iPad Pro M5zoom icon
88

IPad Pro M5 जल्दी नहीं आएगा

iPad Pro M5 तुरंत नहीं आएगा, पिछले साल iPad Pro में M4 चिप लगी थी। Apple अगर इस साल M5 वाला iPad Pro लाता है तो इसे लॉन्च होने में थोड़ा समय लगेगा।