Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 27, 2025, 12:09 PM (IST)
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस में 6.7 इंच की QHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED स्क्रीन है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। प्रोटेक्शन के लिए इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 ग्लास लगाया गया है।
फास्ट वर्किंग के लिए Samsung Galaxy S25 Plus स्मार्टफोन में क्वालकॉम की Snapdragon 8 Elite चिप और Adreno 830 GPU दिया गया है। इस फोन की रैम 12 जीबी है। इसमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस स्मार्टफोन 4900mAh की बैटरी से लैस है। इस डिवाइस को 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और पावर शेयर का सपोर्ट दिया गया है। इसके जरिए आप इस फोन से दूसरे डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं।
कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Samsung Galaxy S25 Plus में 5जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इस मोबाइल फोन को IP68 रेटिंग दी गई है। इसका साइज 158.4 x 75.8 x 7.3mm है।
गैलेक्सी एस 25 सीरीज में आने वाला Samsung Galaxy S25 Plus फ्लैगशिप फोन है, जो इस समय Croma पर अवेलेबल है। इस फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। इसका 512GB स्टोरेज मॉडल 1,11,999 रुपये है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 प्लस को खरीदने पर 7000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस मोबाइल फोन पर 5,272 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।