comscore

48MP कैमरा, OLED स्क्रीन और A19 चिप वाला iPhone 17 हुआ 6000 रुपये सस्ता, मिल रहा तगड़ा Offer

48MP camera OLED screen a18 chip featured iPhone 17 price down 6000 discount croma offer: आईफोन 17 नया डिवाइस है। इस फोन पर 5 हजार से ज्यादा की छूट दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 24, 2025, 11:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17 (6)zoom icon
18

IPhone 17 Screen

इस बार iPhone 17 में 6.3 इंच का OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। यह प्रो-मोशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी मैक्स ब्राइटनेस 1000 निट्स और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इस पर Ceramic Shield 2 ग्लास लगाया गया है।

iPhone 17 (4)zoom icon
28

IPhone 17 Chip

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए आईफोन 17 में सिक्स-कोर वाली A19 चिप मिलती है। इसके साथ 5-कोर वाला जीपीयू और 16-कोर वाला Neural Engine दिया गया है। वहीं, यह आईफोन लेटेस्ट iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iPhone 17 (7)zoom icon
38

IPhone 17 Camera

iPhone 17 डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें 48MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.6 है। इसके अलावा, सेटअप में 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है।

iPhone 17 (5)zoom icon
48

IPhone 17 Selfie Camera

आईफोन 17 के फ्रंट में 18MP का कैमरा मिलता है। यह ऑटो-फोकस से लैस है। इस कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें सिनेमेटिक और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।

iPhone 17 (2)zoom icon
58

IPhone 17 Battery

एप्पल का यह आईफोन बिल्ट-इन बैटरी के साथ आता है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे का वीडियो प्ले-बैक टाइम देती है। यह 20 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

iPhone 17 (1)zoom icon
68

IPhone 17 Connectivity

आईफोन 17 में फिजिकल सिम स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस फोन की डायमेंशन 149.6×71.5×7.95mm है। इसका वजन 177 ग्राम है।

iPhone 17 (3)zoom icon
78

IPhone 17 Price in India

आईफोन 17 को इस महीने लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 82,900 रुपये है। इस दाम में 256GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। इस डिवाइस के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपये रखी गई है।

iPhone 17zoom icon
88

IPhone 17 Deals

यह आईफोन क्रोमा पर अवेलेबल है। इस फोन पर 6000 रुपये का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 3,902 रुपये पर मंथ की EMI दी जा रही है।