comscore

48MP कैमरा और iOS 18 वाले iPhone 16 को कम दाम में घर लाने का चांस, मिल रहा 4 हजार का सीधा Discount

48MP camera iOS 18 iPhone 16 gets 4000 flat discount amazon offer price specifications: आईफोन 16 को सस्ते में घर लाने का बढ़िया मौका है। फोन पर भारी छूट दी जा रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 16, 2025, 08:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16 (4)zoom icon
18

IPhone 16 Screen

आईफोन 16 स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिलता है। इसमें प्रो मॉडल वाला Dynamic Island फीचर दिया गया है। इसमें कॉल और मैसेज जैसे नोटिफिकेशन मिलते हैं। इसके अलावा, फोन में Crash Detection फंक्शन भी दिया गया है।

iPhone 16 (6)zoom icon
28

IPhone 16 Chip

बेहतर फंक्शनिंग के लिए iPhone 16 में 5-कोर जीपीयू के साथ A18 chip दी गई है। इसमें Apple Intelligence मिलता है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

iPhone 16 (1)zoom icon
38

IPhone 16 Camera

iPhone 16 डुअप रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इस फोन के जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

iPhone 16 (7)zoom icon
48

IPhone 16 Selfie Camera

सेल्फी के लिए कंपनी ने आईफोन 16 में 12MP का कैमरा दिया है। इसमें फोटो, पोट्रेट, वीडियो और नाइट मोड जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं। डेटा सिक्योर रखने के लिए हैंडसेट में फेस लॉक की सुविधा भी दी गई है।

iPhone 16zoom icon
58

IPhone 16

iPhone 16 (3)zoom icon
68

IPhone 16 Other Detail

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए iPhone 16 फोन में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इसमें डिजिटल Compass और Barometer जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं।

iPhone 16 (2)zoom icon
78

IPhone 16 Price

अमेजन पर आईफोन 16 स्मार्टफोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इनकी कीमत 72,900 रुपये, 82,900 रुपये और 1,02,900 रुपये है। इसे कई शानदार कलर में उपलब्ध कराया गया है।

iPhone 16 (8)zoom icon
88

IPhone 16 Offer

Axis बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को फोन खरीदने पर 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रहा है। इसके अलावा, इस डिवाइस को 22,800 रुपये के एक्सचेंज और 4,989 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।