comscore

48MP कैमरा और A19 चिप वाले iPhone 17 को इस दिवाली सस्ते में लाएं घर, मिल रहा 6000 का Discount

48MP camera A19 chip featured iPhone 17 get 6000 discount on croma buy at low cost this diwali 2025: आईफोन 17 को इस दिवाली सस्ते में घर लाया जा सकता है। फोन पर भारी छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 11, 2025, 11:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 17 (7)zoom icon
18

IPhone 17 Chipset

बेहतर फंक्शनिंग के लिए एप्पल ने अपने लेटेस्ट iPhone 17 में सिक्स कोर वाली A19 3nm चिप दी है। इस फोन में 5-कोर जीपीयू के साथ 16-कोर Neural Engine मिलता है। इसके अलावा, आईफोन में 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

iPhone 17 (1)zoom icon
28

IPhone 17 Screen

शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए iPhone 17 में 6.3 इंच का OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। यह ProMotion टेक्नोलॉजी से लैस है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इस पर Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन ग्लास लगा है।

iPhone 17zoom icon
38

IPhone 17 Camera

आईफोन 17 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके साथ एक और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है।

iPhone 17 (5)zoom icon
48

IPhone 17 Front Camera

इस आईफोन के फ्रंट में 18MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। यह ऑटो-फोकस से लैस है। इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है। इसके जरिए स्लो-मोशल में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

iPhone 17 (6)zoom icon
58

IPhone 17 Battery

iPhone 17 lithium-ion बैटरी से लैस है। इसको MagSafe वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 20 मिनट के चार्ज में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 30 घंटे चलती है।

iPhone 17 (4)zoom icon
68

IPhone 17 Connectivity

iPhone 17 में ई-सिम, फिजिकल सिम, ब्लूटूथ, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसकी डायमेंशन 149.6×71.5×7.95mm और वजन 177 ग्राम है।

iPhone 17 (3)zoom icon
78

IPhone 17 Price in India

आईफोन 17 इस समय क्रोमा पर उपलब्ध है। इस डिवाइस के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 82,900 रुपये है। इसे Black, White, Mist Blue, Lavender और Sage कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।

iPhone 17 (2)zoom icon
88

IPhone 17 Offers

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 17 को खरीदने पर 6000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इस फोन पर 3,902 रुपये की EMI दी जा रही है। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।