Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 17, 2025, 11:22 AM (IST)
कंपनी ने iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। इसकी मैक्स ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसको HDR और True Tone का सपोर्ट मिला है। इसमें Always-On display फंक्शन के साथ Dynamic Island फीचर दिया गया है।
आईफोन 16 प्रो फोन A18 Pro चिप के साथ आता है। इस डिवाइस में 6-कोर जीपीयू और 16-कोर न्यूरल इंजन मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यदि यह स्टोरेज कम पड़ती है, तो क्लाउड स्टोरेज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का मेन, 12MP के दो लेंस शामिल हैं। इस कैमरे के जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
इस आईफोन में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसमें ऑटो-फोकस की सुविधा मिलती है। इसके जरिए यूजर्स स्लो-मोशन और 4के वीडियो शूट कर सकते है। इसके अलावा, फोन में टाइम-लैप्स और कई कैमरा फिल्टर मिलते हैं।
यह आईफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में एक्शन बटन दिया गया है। इसकी मदद से फ्लैश लाइट को ऑन करने के साथ-साथ फोटो क्लिक, साइलेंट मोड ऑन और म्यूजिक की पहचान की जा सकती है।
आईफोन 16 प्रो में lithium-ion बैटरी लगी है, जिसे 25 वॉट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में NFC के साथ-साथ ई-सिम, ब्लूटूथ, फिजिकल सिम स्लॉट, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
iPhone 16 Pro इस समय Flipkart की सेल में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की असली कीमत 1,19,900 रुपये है, लेकिन यह 10 हजार की छूट के साथ 1,09,900 रुपये में मिल रहा है। इसे कई शानदार कलर में खरीदा जा सकता है।
Axis बैंक की ओर से आईफोन 16 प्रो को खरीदने पर 6500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है। इसके साथ हैंडसेट पर 67 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।