comscore

48MP कैमरा, A18 Pro चिप, 1TB स्टोरेज के साथ आए Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, जानें भारत में कितनी है कीमत

48MP Camera A18 Pro Chip 1TB Storage iPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro MAX Price in india launch in Apple event 2024 Top features photos: आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स के टॉप फीचर्स और फोटोज।

Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Sep 10, 2024, 12:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAXzoom icon
18

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Display

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, प्रो मैक्स में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इन फोन्स को पतले बॉर्डर के साथ लाया गया है। इसमें प्रोमोशन और AOD सपोर्ट मिलता है।

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (7)zoom icon
28

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Design

इस साल कंपनी ने लेटेस्ट जनरेशन के प्रो और प्रो मैक्स वेरिएंट में एक कैप्चर बटन भी दी है। इस बटन को राइट साइड में पावर बटन के नीचे दिया गया है। इसकी मदद से यूजर्स फोटो क्लिक कर पाएंगे।

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (6)zoom icon
38

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Specs

प्रो को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। प्रो मैक्स को केवल तीन 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है।

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (5)zoom icon
48

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Battery

iPhone 16 Pro में आईफोन 15 प्रो से बड़ा 3,355mAh का बैटरी पैक दिया गया है। प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी दी गई है।

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (4)zoom icon
58

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Chipset

इन दोनों फोन्स को Apple के इन-हाउस नए A18 Bionic Pro चिप के साथ लाया गया है। ये फोन्स iOS 18 पर रन करेंगे। इन फोन्स में कई Apple Intelligence फीचर्स मिल रहे हैं।

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (3)zoom icon
68

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Camera

फोन्स के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। फोन में 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिलता है।

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (2)zoom icon
78

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Price

Apple Iphone 16 Pro and 16 pro MAX (1)zoom icon
88

IPhone 16 Pro and iPhone 16 Pro Max Pre-Order and Sale

इन दोनों फोन्स के लिए प्री-ऑर्डर 13 सितंबर, 2024 को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएंगे। इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू हो जाएगी। इन्हें एप्पल की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद पाएंगे।