Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 09, 2025, 12:53 PM (IST)
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए आईफोन 16 स्मार्टफोन में सिक्स-कोर वाली A18 चिप दी गई है। इसमें 5-कोर वाला जीपीयू मिलता है। इतना ही नहीं फोन में 16-कोर Neural इंजन भी दिया गया है। इसके साथ 512GB तक स्टोरेज भी दी गई है।
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का वाइड एंगल लेंस और दूसरा 12MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। इस फोन में 4के वीडियो शूट करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में Cinematic मोड भी दिया गया है।
कंपनी ने iPhone 16 फोन में 6.1 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2556×1179 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स और आउटडोर पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इस पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन ग्लास लगा है।
iPhone 16 में सेल्फी क्लिक करने के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। यह ऑटो-फोकस से लैस है।
एप्पल के अनुसार, iPhone 16 में lithium-ion बैटरी दी गई है, जिसे आप 25W के चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 22 घंटे तक चल सकती है।
आईफोन 16 फोन में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ई-सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसका साइज 147.6×71.6×7.80mm है और वजन 170 ग्राम है।
iPhone 16 इस वक्त शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा पर तीन स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमश: 73,990 रुपये, 84,900 रुपये और 101,490 रुपये है।
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 16 को खरीदने पर सीधा 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन पर 3,483 रुपये की EMI और 60 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।