comscore

48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Infinix फोन पर लूट लो ऑफर, सिर्फ 692 रुपये देकर यहां से करें ऑर्डर

48MP camera 5000mAh Battery Infinix Hot 50 5G on flipkart offers price specifications: फ्लिपकार्ट पर इनफिनिक्स हॉट 50 मिल रहा है। इस हैंडसेट पर जबरदस्त ऑफर दिए जा रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 20, 2025, 11:23 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Infinix Hot 50 5G (8)zoom icon
18

Infinix Hot 50 5G Battery

Infinix Hot 50 5G में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जिसको 18W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके जरिए फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इस हैंडसेट का वजन 188 ग्राम है। इसकी डायमेंशन 165.7mm x 77.1mm x 7.82mm है।

Infinix Hot 50 5G (4)zoom icon
28

Infinix Hot 50 5G Camera

इनफिनिक्स के स्मार्टफोन में डेप्थ लेंस के साथ 48MP का सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर F1.79 है। इसके साथ डबल फ्लैश का सपोर्ट मिलता है, जिससे बढ़िया तस्वीर क्लिक की जा सकती है। इसमें सुपर नाइट और पोट्रेट जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Hot 50 5G (2)zoom icon
38

Infinix Hot 50 5G Chipset

यह मोबाइल फोन MediaTek D6300 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें Mali-G57 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी स्टोरेज को SD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 50 5G (7)zoom icon
48

Infinix Hot 50 5G Selfie Camera

वीडियो कॉलिंग के लिए हॉट 50 स्मार्टफोन में F2.0 अपर्चर वाला 8MP का कैमरा दिया गया है। इसके कैमरे के माध्यम से 2के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें टाइम-लैप्स, PANORAMA, डॉक्यूमेंट्स और एआई शॉट जैसे फीचर मिलते हैं।

Infinix Hot 50 5G (6)zoom icon
58

Infinix Hot 50 5G Display

Infinix Hot 50 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.2 प्रतिशत है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फंक्शन मिलता है।

Infinix Hot 50 5G (5)zoom icon
68

Infinix Hot 50 5G Connectivity

स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने इस हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए डुअल नैनो सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, ईयरफोन जैक, ओटीजी, एफएम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

Infinix Hot 50 5G (1)zoom icon
78

Infinix Hot 50 5G Price

फ्लिपकार्ट की मंथ एंड सेल में इनफिनिक्स हॉट 50 5जी का 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल 9,499 रुपये में मिल रहा है। इस हैंडसेट का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।

Infinix Hot 50 5G (3)zoom icon
88

Infinix Hot 50 5G Deals

इनफिनिक्स हॉट 50 स्मार्टफोन पर 692 रुपये प्रति माह की ईएमआई दी जा रही है। इस डिवाइस पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 10,450 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।