Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 24, 2025, 11:46 AM (IST)
फास्ट वर्किंग के लिए गूगल ने Google Pixel 9a फोन में Tensor G4 के साथ Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर दिया है। इस स्मार्टफोन में Android 15 मिलता है। इसका वजन 185.9 ग्राम और डायमेंशन 154.7 mm (height) x 73.3 mm (width) x 8.9 mm (depth) है।
यह स्मार्टफोन 6.3 इंच के Actua डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रेजलूशन 1080 x 2424 पिक्सल है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 3 लगाया गया है।
फोटोग्राफी के लिए Google Pixel 9a में 48MP का मेन लेंस दिया गया है। यह OIS सपोर्ट करता है। इसका अपर्चर ƒ/1.7 है। इसके अलावा, हैंडसेट में 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.2 है।
Google Pixel 9a फोन 13MP कैमरा से लैस है, जिसका अपर्चर ƒ/2.2 है। इसमें सुपर रेस, ऐड मी, मैक्रो फोकस, नाइट साइट, पोट्रेट, फेस अनब्लर, रियल टोन, टॉप शॉट और Frequent Faces जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने बताया कि गूगल पिक्सल 9ए की बैटरी एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड में 100 घंटे तक काम करती है। इससे नॉर्मल यूसेज में 30 घंटे से ज्यादा का बैकअप मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग और वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिली है।
गूगल ने पिक्सल सीरीज के इस स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। सेफ्टी के तौर पर इस फोन में Emergency SOS, Crisis Alerts और Car Crash Detection जैसे फीचर मिलते हैं।
Google Pixel 9a का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट क्रोमा पर 49,999 रुपये में मिल रहा है। यह फोन ग्राहकों के लिए Obsidian, Porcelain और Iris कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।