comscore

48MP कैमरा और 128GB स्टोरेज वाले iPhone को खरीदने के लिए लगी लाइन, मिल रहा 4000 रुपये का बंपर Discount

48MP Camera 128GB Storage iPhone 16e gets 4000 huge discount check out croma offer: iPhone 16e को खरीदने का सपना अब जरूर पूरा होगा, क्योंकि फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 10, 2025, 11:14 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16e (8)zoom icon
18

IPhone 16e Basic

iPhone 16e ग्राहकों के लिए तीन स्टोरेज ऑप्शन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन की हाइट 146.7 mm, चौड़ाई 71.5 mm और डेप्थ 7.80 mm है। इसका वजन 167 ग्राम है।

iPhone 16e (7)zoom icon
28

IPhone 16e Screen

कंपनी ने इस लेटेस्ट आईफोन में 6.1 इंच का OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2532x1170 पिक्सल और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 20,00,000:1 है। इसकी स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है।

iPhone 16e (2)zoom icon
38

IPhone 16e Chip

यह आईफोन A18 चिप से लैस है। इसमें 16-कोर वाला Neural इंजन और जीपीयू दिया गया है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है।

iPhone 16e (3)zoom icon
48

IPhone 16e Battery

कंपनी के मुताबिक, आईफोन 16ई की बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 90 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इसकी बैटरी 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। चार्जिंग के लिए फोन में USB‑C पोर्ट मिलता है।

iPhone 16e (6)zoom icon
58

IPhone 16e Camera

आईफोन 16ई में सिंगल रियर कैमरा है। यह 48MP का है। इसका अपर्चर ƒ/1.6 है। इसके जरिए 4K डॉल्बी विजन सपोर्टेड वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें पोट्रेट, नाइट, डीप फ्यूजन, ट्रू टोन और Burst मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

iPhone 16e (1)zoom icon
68

IPhone 16e OS and Sensors

स्मूथ वर्किंग के लिए इस आईफोन में Barometer, Proximity sensor, Face ID और Dual ambient light जैसे सेंसर दिए गए हैं। वहीं, यह मोबाइल फोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iPhone 16e (4)zoom icon
78

IPhone 16e Price

iPhone 16e को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा से खरीदा जा सकता है। इस फोन की कीमत 54,490 रुपये से शुरू होती है। इस प्राइस में 128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।

iPhone 16e (5)zoom icon
88

IPhone 16e Deals

KOTAK बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 16ई को 4000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन पर 2,565 रुपये की EMI दी जा रही है। इसके साथ आईफोन पर 46,316 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।