comscore

48MP कैमरा और 128GB स्टोरेज वाले iPhone 15 पर मिल रही तगड़ी छूट, सस्ते में खरीदने के लिए लपक लें डील

48MP Camera 128GB Storage Apple iPhone 15 Discount on Croma Check Deals Price Specification: आईफोन 15 इस वक्त क्रोमा शॉपिंग साइट पर लिस्ट है। इसे कम दाम में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 06, 2025, 09:46 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Apple iPhone 15 (7)zoom icon
18

Apple iPhone 15 Screen

Apple ने अपने बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन iPhone 15 में OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसका साइज 6.1 इंच और रेजलूशन 2556x1179 पिक्सल है। इसमें Dynamic Island फीचर भी मिलता है।

Apple iPhone 15 (5)zoom icon
28

Apple iPhone 15 Chip

आईफोन 15 को पावर देने के लिए A16 चिप का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5-कोर जीपीयू के साथ 16-कोर Neural Engine मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Apple iPhone 15 (1)zoom icon
38

Apple iPhone 15 Battery

कंपनी का कहना है कि iPhone 15 की बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इस फोन में वायरलेस MagSafe चार्जिंग मिलती है। 20 वॉट के चार्जर से इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

Apple iPhone 15 (4)zoom icon
48

Apple iPhone 15 Camera

आईफोन 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और हाई-रेजलूशन सपोर्ट करने वाला सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर ƒ/2.4 और फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है।

Apple iPhone 15 (3)zoom icon
58

Apple iPhone 15 Connectivity

iPhone 15 में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ई-सिम मिलती है। इस फोन का वजन 171 ग्राम है। इसकी लंबाई 147.6mm, चौड़ाई 71.6mm और डेप्थ 7.80mm है।

Apple iPhone 15 (6)zoom icon
68

Apple iPhone 15 Front Camera

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए आईफोन 15 में 12MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें नाइट, Animoji, Memoji, लेंस करेक्शन, Burst और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।

Apple iPhone 15 (2)zoom icon
78

Apple iPhone 15 Price in India

आईफोन 15 की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन क्रोमा पर यह फोन 64,900 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। इस प्राइस हैंडसेट का 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा।

Apple iPhone 15zoom icon
88

Apple iPhone 15 Offers

KOTAK बैंक के क्रेडिट कार्ड से Apple iPhone 15 खरीदने पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 3,055 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। हैंडसेट पर एक्सचेंज डील भी मिल रही है।