Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Mar 06, 2025, 09:46 AM (IST)
Apple ने अपने बेहद पॉपुलर स्मार्टफोन iPhone 15 में OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसका साइज 6.1 इंच और रेजलूशन 2556x1179 पिक्सल है। इसमें Dynamic Island फीचर भी मिलता है।
आईफोन 15 को पावर देने के लिए A16 चिप का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 5-कोर जीपीयू के साथ 16-कोर Neural Engine मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कंपनी का कहना है कि iPhone 15 की बैटरी फुल चार्ज में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 80 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम देती है। इस फोन में वायरलेस MagSafe चार्जिंग मिलती है। 20 वॉट के चार्जर से इसकी बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
आईफोन 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 48MP का ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और हाई-रेजलूशन सपोर्ट करने वाला सेंसर और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मौजूद है। इसका अपर्चर ƒ/2.4 और फील्ड ऑफ व्यू 120 डिग्री है।
iPhone 15 में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ई-सिम मिलती है। इस फोन का वजन 171 ग्राम है। इसकी लंबाई 147.6mm, चौड़ाई 71.6mm और डेप्थ 7.80mm है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए आईफोन 15 में 12MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है। इसमें नाइट, Animoji, Memoji, लेंस करेक्शन, Burst और स्लो-मोशन जैसे फीचर मिलते हैं।
आईफोन 15 की असल कीमत 69,900 रुपये है, लेकिन क्रोमा पर यह फोन 64,900 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत में 5000 रुपये की कटौती की गई है। इस प्राइस हैंडसेट का 128GB स्टोरेज मॉडल मिलेगा।
KOTAK बैंक के क्रेडिट कार्ड से Apple iPhone 15 खरीदने पर 3000 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। फोन पर 3,055 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। हैंडसेट पर एक्सचेंज डील भी मिल रही है।