comscore

48MP+12MP, Dynamic Island और A16 वाला iPhone हुआ सस्ता, यहां मिल रही 3000 रुपये की बड़ी छूट

48MP 12MP Dynamic Island A16 chip iPhone 15 Plus 3000 discount flipkart deal price specification features: आईफोन 15 प्लस बहुत सस्ता हो गया है। इसे धमाकेदार डिस्काउंट के साथ Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 21, 2025, 11:59 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 15 Plus (6)zoom icon
18

IPhone 15 Plus Screen

कंपनी ने iPhone 15 Plus में Dynamic Island वाला OLED Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है। इसका साइज 6.7 इंच है। इसका रेजलूशन 2796×1290 पिक्सल है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है। इसको HDR का सपोर्ट मिला है।

iPhone 15 Plus (1)zoom icon
28

IPhone 15 Plus Chip

इस आईफोन में A16 चिप दी गई है। फोटो, वीडियो और दस्तावेज स्टोर करने के लिए 512GB तक स्टोरेज मिलती है। यदि यह स्टोरेज कम पड़ती है, तो Apple की क्लाउड स्टोरेज का उपयोग किया जा सकता है।

iPhone 15 Plus (7)zoom icon
38

IPhone 15 Plus Camera

iPhone 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/1.78 है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, सेटअप में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।

iPhone 15 Plus (3)zoom icon
48

IPhone 15 Plus Front Camera

एप्पल ने इस आईफोन के फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया है। इसका अपर्चर ƒ/1.9 है। इसको ऑटो-फोकस का सपोर्ट मिला है। इसके कैमरे से 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा ससती है। इसमें Dolby Vision भी मिलता है।

iPhone 15 Plus (4)zoom icon
58

IPhone 15 Plus Battery

आईफोन 15 प्लस में lithium-ion बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे चलती है। इसको 15W MagSafe वायसलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।

iPhone 15 Pluszoom icon
68

IPhone 15 Plus Other Specs

आईफोन 15 प्लस में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, ई-सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट का वजन 201 ग्राम है।

iPhone 15 Plus (2)zoom icon
78

IPhone 15 Plus Price

आईफोन 15 प्लस Flipkart पर लिस्ट है। इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। इसकी कीमत में 9901 रुपये की छूट शामिल है। यह क्लासिक कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

iPhone 15 Plus (5)zoom icon
88

IPhone 15 Plus Deals

SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 15 प्लस को खरीदने पर सीधा 3000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन पर 3,428 रुपये की EMI दी जा रही है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी है।