Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 28, 2025, 12:22 PM (IST)
नथिंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में Adreno 730 GPU दिया गया है। इसके साथ डिवाइस में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
नथिंग फोन 2 स्मार्टफोन में 4700mAh की दमदार बैटरी दी गई है। इसको 45W वायर फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5W रिवर्स चार्जिंग भी दी गई है।
कंपनी ने इस मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का Sony IMX890 सेंसर मिलता है, जो OIS और EIS सपोर्ट करता है। इसका अपर्चर ƒ/1.88 है। इसके अलावा, कैमरा सेटअप में 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है।
नथिंग फोन 2 में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर ƒ/2.45 और सेंसर साइज 1/2.74 है। इसके जरिए शानदार सेल्फी क्लिक की जा सकती है। इसमें फिल्टर, नाइट, पोट्रेट और 1080p में वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसको HDR10+ सपोर्ट मिला है। इसका रेजलूशन 2412x1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका कॉन्ट्रैक्ट रेश्यो 1,000,000:1 है। इसमें हैप्टिक टच मोटर लगी है।
नथिंग फोन 2 में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इसकी लंबाई 162.1 mm और चौड़ाई 76.4 mm है। इस मोबाइल फोन का वजन 201.2 ग्राम है।
अमेजन इंडिया पर Nothing Phone 2 स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन 39,970 रुपये में मिल रहा है। इस डिवाइस को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।
नथिंग फोन 2 पर Federal बैंक की ओर से 2000 रुपये का डिस्काउंट पर मिल रहा है। इस मोबाइल फोन पर 1,938 पर मंथ की नो-कॉस्ट ईएमआई मिल रही है। हैंडसेट पर 1,199 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।