Published By: Mona Dixit| Published: May 22, 2023, 12:25 PM (IST)
स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2400 × 1080 और रिफ्रेश रेट है। फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा, हैंडलसेट Schott Xensation UP ग्लाश प्रोटेक्शन के साथ आता है।
डिवाइस में कंपनी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दे रही है। यह फोन का टॉप वेरिएंट है। वहीं, बेस वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जो कम पावर लेकर बैटरी लाइफ को बढ़ाता है।
इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh की बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS पर रन करता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP का OIS मेन कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। इसमें सेल्फी के लिए 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें माइक्रो मूवी मोड, पोट्रेट मोड, प्रो मोड, डुअल व्यू वीडियो और कई फीचर्स मिलते हैं।
फोन की कीमत 18,999 रुपये से शुरू है। अमेजन से खरीदने पर 1500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर है। ऑफिशियल वेबसाइट पर ICICI बैंक के कार्ड पर 1500 रुपये की छूट दे रही है।