Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Sep 02, 2025, 12:21 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 स्मार्टफोन को 5जी, 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी के साथ लाया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में FM रेडियो नहीं मिलता है।
कंपनी ने गैलेक्सी लाइनअप के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का FHD+ Infinity-O Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स, रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। इस पर Corning Gorilla Glass Victus 2 लगा है।
Galaxy S25 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह क्वालकॉम का सबसे एडवांस व पावरफुल प्रोसेसर है। इसके साथ Adreno 830 GPU मिलता है। इतना ही नहीं फोन में Android 15 से लैस One UI 7 भी मिलता है।
फोटो क्लिक करने के लिए Samsung Galaxy S25 5G में 10MP का टेलीफोटो लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का मेन सेंसर मिलता है, जो OIS से लैस है। इसके कैमरे से आप 8के वीडियो तक रिकॉर्ड कर सकते हैं।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.2 है। इसमें AI इमेज Eraser जैसे AI फीचर्स भी मिलते हैं। साथ ही, पोट्रेट, नाइट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।
कोरियन टेक जाइंट सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मौजूद है। इसको 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ Qi वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर भी मिलता है।
गैलेक्सी एस 25 5जी इस समय शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा (Croma) पर अवेलेबल है। इस स्मार्टफोन का 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल 74,999 रुपये में मिल रहा है। इसे Navy, Icyblue, Silver Shadow और Mint में से किसी एक कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से गैलेक्सी एस 25 5जी को खरीदने पर फ्लैट 6000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस पर 3,530 रुपये की EMI दी जा रही है। साथ ही, 60 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।