comscore

32MP सेल्फी कैमरे वाला Nothing Phone (2a) को सस्ते में खरीदने का मौका, Flipkart लाया धाकड़ Discount

32MP Selfie Camera featured Nothing Phone 2a discount offer on Flipkart check details here: ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले सस्ते Nothing Phone 2a को अब आप और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। Flipkart अपने ग्राहकों के लिए लाया है सुनहरी डील।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 04, 2024, 08:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Microsoft - 2024-07-04T201721.807zoom icon
18

Nothing Phone (2a) Display

Nothing Phone (2a) फोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080 x 2,412 पिक्सल है। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है।

Microsoft - 2024-07-04T201253.970zoom icon
28

Nothing Phone (2a) Performance

Nothing Phone (2a) फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर से लैस है। फोन Android 14-बेस्ड Nothing OS 2.5 के साथ आता है।

Microsoft - 2024-07-04T201556.870zoom icon
38

Nothing Phone (2a) RAM

Nothing Phone (2a) को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल शामिल है।

Microsoft - 2024-07-04T201520.896zoom icon
48

Nothing Phone (2a) Camera

Nothing Phone (2a) में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, दूसरा कैमरा भी 50MP का है।

Microsoft - 2024-07-04T201324.412zoom icon
58

Nothing Phone (2a) Selfie Camera

Nothing Phone (2a) में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट के साथ आता है।

Microsoft - 2024-07-04T201223.652zoom icon
68

Nothing Phone (2a) Battery

Nothing Phone (2a) की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Microsoft - 2024-07-04T201450.008zoom icon
78

Nothing Phone (2a) Price

Nothing Phone (2a) फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Flipkart से 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक कार्ड डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल रहे हैं।

Microsoft - 2024-07-04T201636.070zoom icon
88

Nothing Phone (2a) Discount offer

Nothing Phone (2a) के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 2000 रुपये का ऑफ मिल रहा है।