comscore

32MP सेल्फी कैमरा, 6150mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग के साथ iQOO 13 लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

32MP Selfie camera 6150mAh battery 120W Fast charging iQOO 13 launched price and specs: आइकू 13 लंबे इंतजार के बाद फाइनली लॉन्च हो गया है। यहां देखें फोन का फर्स्ट लुक और फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Oct 30, 2024, 06:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO 13 (7)zoom icon
18

IQOO 13 Display

iQOO 13 फोन में 6.82 इंच का FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2K का है। वहीं, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसमें 1800 nits की मैक्स ब्राइटनेस भी दी गई है।

iQOO 13 (6)zoom icon
28

IQOO 13 Performance

iQOO 13 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड OriginOS 5 पर काम करता है।

iQOO 13 (2)zoom icon
38

IQOO 13 RAM

iQOO 13 फोन में 16GB LPDDR5x RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।

iQOO 13 (3)zoom icon
48

IQOO 13 Camera

iQOO 13 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का Samsung S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का Sony IMX816 टेलीफोटो सेंसर दिया गया है।

iQOO 13 (5)zoom icon
58

IQOO 13 Selfie Camera

iQOO 13 फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iQOO 13 (4)zoom icon
68

IQOO 13 Battery

iQOO 13 फोन की बैटरी 6,150mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

iQOO 13 (1)zoom icon
78

IQOO 13 Price

iQOO 13 फोन 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) है।

iQOO 13zoom icon
88

IQOO 13 Colors

iQOO 13 फोन में Black (Track Edition), Green (Isle of Man), Grey (Nado Ash) और White (Legendary Edition) कलर ऑप्शन मिलते हैं।