Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 25, 2025, 12:12 PM (IST)
रियलमी जीटी 6 में 6.78 इंच का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 2780*1264 पिक्सल, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.20 प्रतिशत और कलर गेमट DCI-P3 100 प्रतिशत है। इस पर GGV2 प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है।
फास्ट प्रोसेसिंग के लिए रियलमी जीटी 6 में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 4nm जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT-808 सेंसर, 8MP का Sony IMX355 लेंस और 50MP का Samsung S5KJN5 सेंसर मिलता है। इसमें फोटोज, पोट्रेट, नाइट, हाई पिक्सल और स्ट्रीट शूटिंग मोड जैसे कैमरा फीचर मिलते हैं।
सेल्फी के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.45 और फील्ड ऑफ व्यू 90 डिग्री है। इसमें फोटो, पोट्रेट, नाइट सीन, मल्टी-सीन वीडयो और टाइम-लैप्स जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Realme GT 6 स्मार्टफोन की लंबाई 162mm, चौड़ाई 75.1mm और डेप्थ 8.65mm है। इस डिवाइस का वजन 199 ग्राम है। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक फीचर मिलती है।
Realme GT 6 स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। इसमें सुपर Linear डुअल स्पीकर मिलते हैं, जो डुअल माइक नॉइस कैंसिलेशन से लैस है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसका 8GB+256GB स्टोरेज और 12GB+256GB स्टोरेज क्रमश: 33,999 रुपये और 37,999 रुपये है। इसका 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल 37,999 रुपये में मिल रहा है। इन वेरिएंट की कीमत में 14 हजार तक की छूट शामिल है।
14 हजार तक की छूट के अलावा फोन पर 2000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह पूरे 16 हजार की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त 5जी स्मार्टफोन पर 1,861 रुपये की ईएमआई मिल रही है। साथ ही, हैंडसेट पर 36,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।