Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Apr 18, 2024, 01:34 PM (IST)
ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 950 nits है।
Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन में पावरफुल MediaTek Dimensity 8200 प्रोसेसर दिया गया है। यह हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
ओप्पो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन का टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओप्पो का यह हैंडसेट SUPERVOOCTM 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Oppo Reno 11 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का दूसरा सेंसर और 32MP का तीसरा कैमरा सेंसर लगा है।
ओप्पो के इस शानदार कैमरा स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इस स्मार्टफोन की कीमत 27,999 रुपये से शुरू है। फोन का टॉप वेरिएंट 29,999 रुपये में आता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन rock grey और Wave Green में आता है।
इस स्मार्टफोन को Flipkart से खरीदने पर 2,999 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट है। हालांकि, यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इस पर 23,399 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।