Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 20, 2025, 11:08 AM (IST)
OPPO Reno 12 स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन का वजन 177 ग्राम है। इसकी हाइट 16.14cm, चौड़ाई 7.41cm और थिकनेस 0.76cm है।
कंपनी ने ओप्पो रेनो 12 5जी में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल, पीक ब्राइटनेस 600 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
OPPO Reno 12 5G फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर लगा है। इसमें Arm Mali-G615 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसमें 4K वीडियो शूट करने की सुविधा मिलती है।
इस मोबाइल फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है। इसको सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलती है। इसमें Geomagnetic, Acceleration, Gravity, Gyroscope और स्टेप काउंट जैसे सेंसर मिलते हैं।
OPPO Reno 12 5G फोन 32MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें प्रो, वीडियो, फोटो, पोट्रेट, नाइट, एक्सट्रा एचडी, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स और डुअल व्यू वीडियो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
OPPO का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की असल कीमत 43,999 रुपये है, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म से 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस डिवाइस की कीमत 23,000 रुपये की छूट शामिल है। इसके अतिरिक्त 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, मोबाइल फोन को 1,029 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।