Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 02, 2024, 08:35 AM (IST)
Vivo Y300 Plus में 5G, OTG, GPS, ब्लूटूथ, वाईफाई, ऑडियो जैक और USB टाईप सी पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए मिलता है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। इस मोबाइल फोन का वजन 172.0 ग्राम और डायमेंशन 16.442 × 7.492 × 0.749 cm है।
Vivo Y300 Plus 5G में शानदार वीडियो रिकॉर्डिंग और बढ़िया तस्वीर निकालने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही, 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी लगी है।
कंपनी ने Vivo Y300 Plus में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी है। इसकी बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें Accelerometer, Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, E-compass और Gyroscope जैसे सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा, फोन में 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
वीवो वाय 300 प्लस में 6.78 इंच का एचडी कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इतना ही नहीं फोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 8GB रैम दी गई है, लेकिन इसकी रैम की एक्सटेंड नहीं किया जा सकता है।
धांसू सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए Vivo Y300 Plus 5G में 32MP का कैमरा दिया गया है। Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, Double Exposure, Dual View, Live PhotoRear: Night, Portrait, Photo, Video, Micro Movie, High resolution, Pano, Live Photo और Slo-mo जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए वीवो के Vivo Y300 Plus 5G में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस की चिपसेट की क्लॉक स्पीड 2 × 2.2 GHz + 6 × 1.8 GHz है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
अमेजन पर Vivo Y300 Plus 5G का 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 23,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। इस फोन को ऑनलाइन स्टोर से सिल्क ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर शानदार ऑफर मिल रहे हैं। यह डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
SBI अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को इस फोन को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस डिवाइस पर 1,164 रुपये प्रति माह की ईएमआई मिल रही है। फोन पर 20,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।