comscore

32MP सेल्फी कैमरा और 4200mAh बैटरी वाले फ्लिप फोन को कम दाम में बनाएं अपना, मिल रहा 5000 का Discount

32MP Selfie Camera 4200mAh Battery Motorola razr 50 Huge Discount on Amazon price specification: Motorola razr 50 फ्लिप फोन पर अब तक की सबसे बड़ी छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 04, 2024, 12:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Motorola razr 50 (2)zoom icon
18

Motorola razr 50 Display

Motorola razr 50 की मेन स्क्रीन का साइज 6.9 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इस डिवाइस में 3.63 इंच की आउटर स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी दोनों स्क्रीन को HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।

Motorola razr 50 (5)zoom icon
28

Motorola razr 50 Camera

कंपनी ने इस फ्लिप फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें पोट्रेट, प्रो, स्कैन, नाइट विजन, डुअल कैप्चर, फोटो बूथ, जेस्चर कैप्चर, टिल्ट-शिफ्ट और स्टाइल सिंक जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Motorola razr 50 (4)zoom icon
38

Motorola razr 50 Connectivity

Motorola razr 50 में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ई-सिम, फिजिकल सिम, एनएफसी, जीपीएस, GLONASS, Galileo, QZSS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

Motorola razr 50 (6)zoom icon
48

Motorola razr 50 Front Camera

इस फ्लिप स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए शानदार सेल्फी क्लिक करने के साथ 4K UHD वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें भी पोट्रेट, प्रो, स्कैन, नाइट विजन, फोटो बूथ, ऑटो-स्माइल कैप्चर और ऑटो नाइट विजन मिलता है।

Motorola razr 50 (8)zoom icon
58

Motorola razr 50 Battery

मोटोरोला का यह मोबाइल फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है। इसको 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IPX8 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर रसिस्टेंट है। इस हैंडसेट डुअल स्पीकर मिलते हैं।

Motorola razr 50 (7)zoom icon
68

Motorola razr 50 Chip

मोटोरोला रेजर 50 में Mediatek Dimensity 7300X चिप दी गई है। इस फोन में फिंगरप्रिंट रीडर, Proximity, light, Ambient light और eCompass मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Motorola razr 50 (1)zoom icon
78

Motorola razr 50 Price

अमेजन इंडिया पर Motorola razr 50 फ्लिप स्मार्टफोन 54,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। बता दें कि फोन की कीमत पहले से 27 प्रतिशत कम है।

Motorola razr 50 (3)zoom icon
88

Motorola razr 50 Deals

Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 2,666 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, फ्लिप फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।