Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 04, 2024, 12:15 PM (IST)
Motorola razr 50 की मेन स्क्रीन का साइज 6.9 इंच है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, इस डिवाइस में 3.63 इंच की आउटर स्क्रीन मिलती है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसकी दोनों स्क्रीन को HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है।
कंपनी ने इस फ्लिप फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करने वाला 50MP का कैमरा मिलता है। इसमें पोट्रेट, प्रो, स्कैन, नाइट विजन, डुअल कैप्चर, फोटो बूथ, जेस्चर कैप्चर, टिल्ट-शिफ्ट और स्टाइल सिंक जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
Motorola razr 50 में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ई-सिम, फिजिकल सिम, एनएफसी, जीपीएस, GLONASS, Galileo, QZSS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
इस फ्लिप स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए शानदार सेल्फी क्लिक करने के साथ 4K UHD वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। इसमें भी पोट्रेट, प्रो, स्कैन, नाइट विजन, फोटो बूथ, ऑटो-स्माइल कैप्चर और ऑटो नाइट विजन मिलता है।
मोटोरोला का यह मोबाइल फोन 4200mAh की बैटरी से लैस है। इसको 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसको IPX8 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर रसिस्टेंट है। इस हैंडसेट डुअल स्पीकर मिलते हैं।
मोटोरोला रेजर 50 में Mediatek Dimensity 7300X चिप दी गई है। इस फोन में फिंगरप्रिंट रीडर, Proximity, light, Ambient light और eCompass मिलता है। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
अमेजन इंडिया पर Motorola razr 50 फ्लिप स्मार्टफोन 54,999 रुपये में मिल रहा है। इस कीमत में 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। बता दें कि फोन की कीमत पहले से 27 प्रतिशत कम है।
Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फोन पर 2,666 रुपये की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, फ्लिप फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।