Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 20, 2025, 11:44 AM (IST)
आईफोन 15 में 6.1 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है। यह Dynamic Island फीचर से लैस है। इसको Dolby Vision का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, फोन को साइलेंट करने के लिए स्लाइडर दिया गया है।
मल्टी-टास्किंग के लिए iPhone 15 में A16 Bionic चिप दी गई है। इसके साथ 5-core GPU मिलता है। फोटो, वीडियो और जरूरी डॉक्यूमेंट को स्टोर करने के लिए 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
iPhone 15 के रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए आईफोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसमें 2एक्स ऑप्टिकल जूम की सुविधा दी गई है। साथ ही, फेस लॉक फीचर भी दिया गया है।
कंपनी के मुताबिक, iPhone 15 की बैटरी सिंगल चार्ज में 26 घंटे का वीडियो प्ले-बैक टाइम देती है। इसको USB-C पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है।
इस आईफोन को IP68 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह वॉटर रसिस्टेंट है। यह डिवाइस iOS 18 पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और ई-सिम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
शॉपिंग वेबसाइट क्रोमा पर iPhone 15 दो स्टोरेज ऑप्शन 128GB और 256GB में मिल रहा है। इनकी कीमत 63,700 रुपये और 73,490 रुपये है। इसे ब्लैक, पिंक, ग्रीन, ब्लू और येलो कलर में घर लाया जा सकता है।
ICICI, KOTAK और AXIS बैंक के क्रेडिट कार्ड से आईफोन 15 को 3000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 2,999 रुपये की EMI और 54 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।