Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 31, 2025, 06:12 PM (IST)
OnePlus Nord 4 5G स्मार्टफोन 12GB तक रैम के साथ आता है। इस फोन में 256GB की स्टोरेज मिलती है, जिसे SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। बेहतर फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Snapdragon 7 Plus Gen 3 चिपसेट भी मिलती है।
OnePlus Nord 4 5G में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन की पीक ब्राइटनेस 2150 nits, रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2772 × 1240 पिक्सल है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
OnePlus Nord 4 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का वाइड एंगल लेंस है, जिसका सेंसर साइज 1/1.95 और अपर्चर ƒ/1.8 है। इसको EIS और OIS का साथ मिला है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है।
नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इस कैमरा लेंस का अपर्चर ƒ/2.4 है। इसमें फेस अनलॉक, फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, पैनो, टाइम-लैप्स और डुअल व्यू वीडियो जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन 5,500mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। हैंडसेट में बैटरी हेल्थ इंजन के साथ एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
वनप्लस का यह स्मार्टफोन Obsidian Midnight Oasis Green और Mercurial Silver कलर में मिल रहा है। इस फोन के 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 27,999 रुपये और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है।
वनप्लस नॉर्ड 4 5जी को ICICI, Onecard और RBL के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर नो-कॉस्ट ईएमआई लेने पर मिलेगा। इसके अलावा, आप फोन को 1,412 रुपये की स्टैंडर्ड ईएमआई और एक्सचेंज पर भी खरीद सकते हैं।