Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 09, 2025, 01:03 PM (IST)
Vivo T3 Pro स्मार्टफोन Sandstone Orange और Emerald Green कलर में आता है। इस फोन को पानी और धूल से बचाने के लिए IP64 की रेटिंग दी गई है। इसके साथ स्मार्टफोन में Android 14 पर काम करने वाला Funtouch OS 14 मिलता है।
कंपनी ने इस 5जी स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है, लेकिन इसमें FM और NFC नहीं मिलता है। इसकी डायमेंशन 16.372 cm × 7.500 cm × 0.799 cm और वजन 190 ग्राम है।
Vivo के इस मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, जिसका सीपीयू कोर काउंट 8 और क्लॉक स्पीड 1 × 2.63 GHz + 3 × 2.4 GHz + 4 × 1.8 GHz है।
वीवो टी3 प्रो में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है, लेकिन इसकी इंटरनल स्टोरेज को नहीं बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में Accelerometer, Ambient Light और E-compass जैसे सेंसर मिलते हैं।
Vivo T3 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी सेंसर (अपर्चर f/1.79) और 8MP का सेकेंडरी सेंसर (अपर्चर f/2.2) मिलता है। फोटो में लाइट फिल करने के लिए LED फ्लैश भी दिया गया है।
Vivo T3 Pro में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2392 × 1080 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और लोकल पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।
Flipkart पर Vivo T3 Pro 5G फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध है। इस फोन के 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 22,999 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप एक बार में फुल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं, तो आप फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।