comscore

20x जूम, 80W फास्ट चार्जिंग और 6800mAh बैटरी वाले OnePlus Nord 5 को इतने कम में लाएं घर, Amazon की सुनहरी डील

20x Zoom 80W Fast Charging 6800mAh battery OnePlus Nord 5 Price in India Specification Amazon Deal: वनप्लस के स्मार्टफोन पर छप्परफाड़ ऑफर मिल रहे हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 23, 2025, 04:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OnePlus Nord 5 (7)zoom icon
18

OnePlus Nord 5 Display

वनप्लस नॉर्ड 5 में 6.83 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 x 1272 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसकी सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i भी लगाया गया है।

OnePlus Nord 5 (4)zoom icon
28

OnePlus Nord 5 Performance

यह मोबाइल फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 512GB तक की स्टोरेज दी गई है।

OnePlus Nord 5 (2)zoom icon
38

OnePlus Nord 5 Front Camera

Nord 5 स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल में 50MP का SAMSUNG ISOCELL JN5 लेंस लगा है, जिसका अपर्चर ƒ/2.0 और फोकल लेंथ 21mm है। इसमें फेस अनलॉक, फोटो, वीडियो, नाइटस्केप, पोट्रेट, डुअल-व्यू, स्लो-मोशन और स्क्रीन फ्लैश जैसे फंक्शन दिए गए हैं।

OnePlus Nord 5 (8)zoom icon
48

OnePlus Nord 5 Camera

OnePlus Nord 5 के रियर पैनल में 50MP का Sony LYT-700 CMOS लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और LED लाइट लगी है। इसमें 20X जूम भी दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो शूट की जा सकती है।

OnePlus Nord 5 (5)zoom icon
58

OnePlus Nord 5 Battery

इस स्मार्टफोन में 6,800mAh की बड़ी बैटरी लगी है, जिसे 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इसमें बाय-पास चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में हैप्टिक के लिए X-Axis मोटर भी दी गई है।

OnePlus Nord 5 (1)zoom icon
68

OnePlus Nord 5 Connectivity

वनप्लस के नए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। हालांकि, इस फोन में ई-सिम की सुविधा नहीं मिलती है। इसके अलावा, फोन में Accelerometer और Proximity सेंसर दिया गया है।

OnePlus Nord 5 (6)zoom icon
78

OnePlus Nord 5 Price in India

कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 5 को तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है। इस फोन के 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 31,999 रुपये व 34,999 रुपये है। इसके टॉप मॉडल 12GB+512GB वेरिएंट का प्राइस 37,999 रुपये तय किया गया है।

OnePlus Nord 5 (3)zoom icon
88

OnePlus Nord 5 Discount

Axis बैंक अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को Amazon से वनप्लस के इस फोन को खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इस फोन पर 1,544 रुपये की EMI दी जा रही है। इस हैंडसेट पर 30,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।