comscore

Realme 11 Pro+ vs Redmi Note 12 Pro+ 5G: 200MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट? जानें यहां

आज रियलमी ने 200MP कैमरा के साथ Realme 11 Pro+ 5G फोन लॉन्च किया है। कुछ दिनों पहले रेडमी ने भी 200MP कैमरा वाला फोन लॉन्च किया था। आइये, जानें दोनों में बेस्ट कौन सा है।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Mona Dixit| Published: Jun 08, 2023, 05:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
डिस्प्लेzoom icon
15

किस डिवाइस का डिस्प्ले है धांसू?

Redmi Note 12 Pro+ में 6.67 इंच वाला Full Hd+ Pro AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, रियलमी के फोन में 2412*1080 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच वाला Full Hd+ कर्व्ड विजन डिस्प्ले दिया गया है। दोनों स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है।

कैमरा सेटअप में कौन है बेहतर?zoom icon
25

कैमरा सेटअप में कौन है बेहतर?

रेडमी का फोन 200MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 200MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर लगा है। सेल्फी के लिए यह 16MP के फ्रंट कैमरे से लैस है। रियलमी के फोन में 200MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए इसमें रेडमी से अलग 32MP का कैमरा मिलता है।

रैम और स्टोरेज ऑप्शनzoom icon
35

रैम और स्टोरेज ऑप्शन

दोनों स्मार्टफोन के दो वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, दोनों फोन्स तीन-तीन कलर ऑप्शन में आते हैं।

किस फोन में मिलती है दमदार बैटरी और प्रोसेसर?zoom icon
45

किस फोन में मिलती है दमदार बैटरी और प्रोसेसर?

रेडमी के फोन में 120W HyperCharge वाली 4980mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी का फोन 100W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। यह फोन Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है।

कौन सा स्मार्टफोन है सस्ता?zoom icon
55

कौन सा स्मार्टफोन है सस्ता?

कीमत की बात करें तो रेडमी के फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, रियलमी स्मार्टफोन 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ है। दोनों फोन्स ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ Flipkart से खरीदे जा सकते हैं।