Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 03, 2025, 12:44 PM (IST)
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस में 12GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G फोन में 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 2600 निट्स है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Armor ग्लास लगाया गया है।
कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में बढ़िया सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में पोट्रेट, लाइव, प्रो, स्लो-मो और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मेन लेंस 200MP का है। इसके साथ सेटअप में 12MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसमें 5 एक्स ऑप्टिकल जूम भी है। इसके अतिरिक्त फोन में 10MP का टेलीफोटो सेंसर भी मौजूद है।
Samsung Galaxy S24 Ultra में AI फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।
शॉपिंग प्लेटफॉर्म क्रोमा पर Samsung Galaxy S24 Ultra का 12GB+256GB मॉडल 129,999 रुपये में अवेलेबल है। इस डिवाइस को टाइटेनियम ग्रे, येलो, वॉयलेट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर Samsung Galaxy S24 Ultra को 6000 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, अल्ट्रा प्रीमियम फोन पर 6,120 रुपये की ईएमआई और 70 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।