comscore

200MP कैमरा, 7000mAh बैटरी और 50MP फ्रंट कैमरा जैसे पावरफुल फीचर्स के साथ Realme 16 Pro+ 5G लॉन्च, तस्वीरों में देखें Top Features और First Look

200MP Camera 7000mAh battery 50MP front Camera Realme 16 Pro+ 5G launched in India Price in India sale specs details: रियलमी का धाकड़ फोन भारतीय मार्केट में दस्तक दे चुका है। तस्वीरों में देखें स्टाइलिश फोन की पहली झलक और टॉप फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jan 06, 2026, 04:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme 16 Pro+ 5G (7)zoom icon
18

Realme 16 Pro+ 5G Display

Realme 16 Pro+ 5G में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1280 x 2800 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले में 6500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है।

Realme 16 Pro+ 5G (1)zoom icon
28

Realme 16 Pro+ 5G Performance

Realme 16 Pro+ 5G फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन Android 16 बेस्ड realme UI 7.0 पर काम करता है।

Realme 16 Pro+ 5G (8)zoom icon
38

Realme 16 Pro+ 5G RAM

Realme 16 Pro+ 5G फोन में 8GB RAM व 12GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं। वहीं, फोन की स्टोरज 128GB व 256GB की है।

Realme 16 Pro+ 5G (2)zoom icon
48

Realme 16 Pro+ 5G Camera

Realme 16 Pro+ 5G फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है।

Realme 16 Pro+ 5G (3)zoom icon
58

Realme 16 Pro+ 5G Selfie Camera

Realme 16 Pro+ 5G फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 16 Pro+ 5G (6)zoom icon
68

Realme 16 Pro+ 5G Battery

Realme 16 Pro+ 5G फोन में 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Realme 16 Pro+ 5G (5)zoom icon
78

Realme 16 Pro+ 5G Price

Realme 16 Pro+ 5G फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 41,999 रुपये है। फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है।

Realme 16 Pro+ 5Gzoom icon
88

Realme 16 Pro+ 5G Sale

Realme 16 Pro+ 5G फोन की सेल 9 जनवरी से Flipkart व Realme की साइट पर शुरू होगी। इस फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा।