comscore

200MP कैमरा और 6040mAh बैटरी वाले Vivo फोन पर 8600 का तगड़ी छूट, यहां से लपकें धमाकेदार Deal

200MP camera 6040mAh battery Vivo X300 5G gets 8600 discount flipkart offer: वीवो एक्स 300 पर 8000 से ज्यादा की छूट मिल रही है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 11, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo X300 5G (3)zoom icon
18

Vivo X300 5G Platform

बेहतरीन फंक्शनिंग के लिए Vivo X300 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × C1-Ultra + 3 × C1-Premium + 4 × C1-Pro है। इसके अलावा, हैंडसेट में 512GB की स्टोरेज मिलती है।

Vivo X300 5G (2)zoom icon
28

Vivo X300 5G Battery

Vivo X300 फोन में 6040mAh की बैटरी मिलती है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग के जरिए फटाफट चार्ज किया जा सकता है। इसका साइज 150.57mm × 71.92mm × 7.95mm है और वजन 190 ग्राम है। इसका बैक-पैनल ग्लास फाइबर का बना है।

Vivo X300 5G (5)zoom icon
38

Vivo X300 5G Display

Vivo X300 फोन में 6.31 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रेजलूशन 2640 × 1216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है।

Vivo X300 5G (4)zoom icon
48

Vivo X300 5G Camera

Vivo X300 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। इसके कैमरे से 4k वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

Vivo X300 5G (6)zoom icon
58

Vivo X300 5G Front Camera

Vivo X300 में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें स्नैपशॉट, पोट्रेट, फोटो, वीडियो, अल्ट्रा-एचडी, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, सुपरमून और नाइट मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo X300 5Gzoom icon
68

Vivo X300 5G Other Detail

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Color Temperature, Ambient Light और E-compass जैसे फीचर्स दिए हैं। इनके साथ हैंडसेट में सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलता है।

Vivo X300 5G (7)zoom icon
78

Vivo X300 5G Price in India

Vivo X300 5G फ्लिपकार्ट पर दो स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इस डिवाइस के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये है। इसके 12GB+512GB स्टोरेज और 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 81,999 रुपये व 85,999 रुपये रखी गई है।

Vivo X300 5G (1)zoom icon
88

Vivo X300 5G Deals

वीवो एक्स 300 5जी पर 8600 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर 4,211 रुपये की EMI मिल रही है। इस पर 66,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।