Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Oct 04, 2025, 01:38 PM (IST)
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.67 है। इसको ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिला है। इसके साथ 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
कंपनी ने वीवो के इस फ्लैगशिप मोबाइल फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। इसमें फोटो, नाइट, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा स्पेक्स मिलते हैं।
वीवो का यह 5जी स्मार्टफोन 6.78 इंच के 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी स्क्रीन का रेजलूशन 2800 x 1260 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Vivo X200 Pro 5G फोन 6000mAh बैटरी से लैस है। इसको 90W वायर फ्लैश चार्ज और 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में Accelerometer, Ambient Light और Proximity जैसे सेंसर मिलते हैं।
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन में फास्ट प्रोसेसिंग के लिए MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1 × 3.626 GHz + 3 × 3.3 GHz + 4 × 2.4 GHz है। इसमें 512GB तक स्टोरेज मिलती है।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स 200 प्रो 5जी में वाई-फाई, सिम कार्ड स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। सुरक्षा के लिए हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।
Vivo X200 Pro स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 94,999 रुपये है। इस दाम में 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल मिलता है।
वीवो एक्स 200 प्रो को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 7000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, हैंडसेट पर 4,652 रुपये प्रति EMI और 43,840 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।