comscore

200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला Realme फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता, यहां मिल रही लिमिटेड टाइम Deal

200MP Camera 512 Storage Realme GT 8 Pro 5G Gets Rs 5000 Discount First Sale Flipkart Offer: रियलमी जीटी 8 प्रो की बिक्री आज से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इसे सस्ते में ऑर्डर किया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Nov 25, 2025, 12:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Realme GT 8 Pro (5)zoom icon
18

Realme GT 8 Pro 5G Display

Realme GT 8 Pro में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 94.20 प्रतिशत है। रेजलूशन 3136×1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz और नॉर्मल ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

Realme GT 8 Pro (1)zoom icon
28

Realme GT 8 Pro 5G Camera

फोटोग्राफी के लिए Realme GT 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल, 50MP का मेन लेंस और 200MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसके कैमरे से 8K वीडियो शूट की जा सकती है।

Realme GT 8 Prozoom icon
38

Realme GT 8 Pro 5G Battery

कंपनी ने Realme GT 8 Pro में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग से लैस है। इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट में Proximity, Ambient light और Accelerometer जैसे सेंसर दिए गए हैं।

Realme GT 8 Pro (6)zoom icon
48

Realme GT 8 Pro 5G Front Camera

रियलमी जीटी 8 प्रो में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें फोटो, वीडियो, नाइट, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, अंडरवॉटर, प्रो, टाइम-लैप्स, टिल्ट-शिफ्ट और फूड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

Realme GT 8 Pro (7)zoom icon
58

Realme GT 8 Pro 5G Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए Realme GT 8 Pro में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें शानदार स्पीकर भी दिए गए हैं। इसे अलावा, हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

Realme GT 8 Pro (2)zoom icon
68

Realme GT 8 Pro 5G Processor

Realme GT 8 Pro क्वालकॉम के सबसे तगड़े प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ आता है। इसके साथ 1200MHZ वाला Adreno 840 GPU मिलता है। साथ ही, 16 जीबी तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Realme GT 8 Pro (4)zoom icon
78

Realme GT 8 Pro 5G Price in India

Realme GT 8 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 72,999 रुपये है। इस फोन का 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट 79,999 रुपये में मिल रहा है।

Realme GT 8 Pro (3)zoom icon
88

Realme GT 8 Pro 5G Offer

Realme GT 8 Pro को क्रेडिट कार्ड और UPI से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस हैंडसेट पर 3,575 रुपये प्रति माह की EMI दी जा रही है।