comscore

200MP कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Samsung Galaxy S25 Ultra हुआ सस्ता, यहां मिल रहा 11 हजार का महा Discount

200MP camera 256GB storage Samsung Galaxy S25 Ultra gets massive discount flipkart offer: सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे कम दाम में अपना बनाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 14, 2025, 10:04 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
SAMSUNG S25 Ultra 5G (3)zoom icon
18

Samsung Galaxy S25 Ultra Display

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G फोन में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 3120 x 1440 रेजलूशन के साथ आती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

SAMSUNG S25 Ultra 5G (5)zoom icon
28

Samsung Galaxy S25 Ultra Processor

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में बेहतर और स्मूथ वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 12 जीबी रैम और 1 टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

SAMSUNG S25 Ultra 5G (7)zoom icon
38

Samsung Galaxy S25 Ultra Camera

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का मेन लेंस, 50MP के दो लेंस और एक 10MP का सेंसर मौजूद है। इनका अपर्चर क्रमश: F1.7 , F3.4 , F1.9 , F2.4 है। इसके कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

SAMSUNG S25 Ultra 5G (6)zoom icon
48

Samsung Galaxy S25 Ultra Front Camera

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन, एचडी और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

SAMSUNG S25 Ultra 5G (1)zoom icon
58

Samsung Galaxy S25 Ultra Battery

इस 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें स्मूथ काम करने के लिए Accelerometer, Gyro, Proximity और Geomagnetic जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं।

SAMSUNG S25 Ultra 5G (4)zoom icon
68

Samsung Galaxy S25 Ultra Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी के लिहाज से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इस फोन का वजन 218 ग्राम और डायमेंशन 162.8 x 77.6 x 8.2 है।

SAMSUNG S25 Ultra 5Gzoom icon
78

Samsung Galaxy S25 Ultra Price

Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस फ्लैगशिप मोबाइल फोन के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये है।

SAMSUNG S25 Ultra 5G (2)zoom icon
88

Samsung Galaxy S25 Ultra Deals

SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से Samsung Galaxy S25 Ultra को खरीदने पर 11,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। हैंडसेट पर 6,366 रुपये प्रति माह की स्टेंडर्ड ईएमआई और 72,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।