Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: May 14, 2025, 10:04 AM (IST)
Samsung Galaxy S25 Ultra 5G फोन में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी स्क्रीन 3120 x 1440 रेजलूशन के साथ आती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में बेहतर और स्मूथ वर्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 12 जीबी रैम और 1 टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 200MP का मेन लेंस, 50MP के दो लेंस और एक 10MP का सेंसर मौजूद है। इनका अपर्चर क्रमश: F1.7 , F3.4 , F1.9 , F2.4 है। इसके कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 12MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर F2.2 है। इसमें नाइट, पोट्रेट, स्लो-मोशन, एचडी और टाइम-लैप्स जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
इस 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी लगी है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें स्मूथ काम करने के लिए Accelerometer, Gyro, Proximity और Geomagnetic जैसे अहम सेंसर्स दिए गए हैं।
सीमलेस कनेक्टिविटी के लिहाज से सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। इस फोन का वजन 218 ग्राम और डायमेंशन 162.8 x 77.6 x 8.2 है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन इस वक्त ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस फ्लैगशिप मोबाइल फोन के 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये है।
SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से Samsung Galaxy S25 Ultra को खरीदने पर 11,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। हैंडसेट पर 6,366 रुपये प्रति माह की स्टेंडर्ड ईएमआई और 72,200 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।