Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Nov 20, 2025, 01:23 PM (IST)
Realme GT 8 Pro फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, डिस्प्ले में 2K रेजलूशन मिलता है। यह डिस्प्ले 7000 Nits ब्राइटनेस के साथ आता है।
Realme GT 8 Pro फोन 3nm octa core Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, फोन Android 16-बेस्ड Realme UI 7.0 के साथ आता है।
Realme GT 8 Pro फोन में कंपनी ने 16GB RAM व 512GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किए हैं।
Realme GT 8 Pro फोन में फोटोग्राफी के लिए Ricoh GR ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, 200MP का टेलीफोटो कैमरा इस सेटअप का हिस्सा है।
Realme GT 8 Pro फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल डिजाइन को आप बदल भी सकते हैं। इसमें सर्कुलर मॉडल और वर्गाकार मॉडल के ऑप्शन मिलते हैं।
Realme GT 8 Pro फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Realme GT 8 Pro फोन के 12GB RAM _ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 78,999 रुपये है।
Realme GT 8 Pro फोन की सेल भारत में 25 नंवबर से शुरू होने वाली है, जिसे आप कंपनी की साइट व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। साथ ही फोन पर बैंक कार्ड के जरिए 5000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।