Published By: Harshit Harsh| Published: May 01, 2023, 08:54 AM (IST)
Xiaomi Redmi के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Full HD+ रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन दिया गया है। साथ ही, यह 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन के डिस्प्ले पर Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा, जो डिस्प्ले को टूटने से बचाता है।
Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 1080 6nm ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। इस मिड बजट स्मार्टफोन फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 4,980mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 120W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा।
Redmi Note 12 Pro+ 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया गया है। फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इस फोन का टॉप वेरिएंट 32,999 रुपये में मिलता है। फोन को Flipkart Axis Bank के कार्ड से खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 4,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।