
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: May 13, 2025, 02:35 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में 6.7 इंच का AMOLED 2X QHD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेच 120Hz का है। इसके इलावा, रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। यह फोन 5.84mm पतला है और इसका वजन 163 ग्राम है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन Snapdragon 8 Elite For Galaxy प्रोसेसर से लैस है। साथ ही फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर काम करता है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में 12GB RAM का सपोर्ट मिलता है। वहीं, स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB के ऑप्शन मौजूद हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है, जिसके साथ OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, एक 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन की बैटरी 3900mAh की है। इस फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है।
Samsung Galaxy S25 Edge को 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,21,999 रुपये है।
Samsung Galaxy S25 Edge फोन की सेल डेट फिलहाल रिवील नहीं की गई है। हालांकि, फोन की प्री-बुकिंग सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। फोन में Titanium Jet Black और Titanium Silver दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।