Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: Feb 20, 2024, 11:14 AM (IST)
रेडमी के इस 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2712 x 1220, सक्रीन टू बॉडी रेशियो 93.365 प्रतिशत, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 nits है। डिवाइस Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।
स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट आते हैं। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। टॉप वेरिएंट में 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज मिलता है। सभी वेरिएंट्स में रैम को बढ़ाने का ऑप्शन भी है।
Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 7200-Ultra प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। इसमें चार बड़े एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 200MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है।
Redmi का 5G फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 120W HyperCharge सपोर्ट के साथ आता है। फोन को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में कुल 19 मिनट का समय लगता है। इसमें Xiaomi Surge P1 चिप दिया गया है।
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें Dolby Atmos, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, Bluetooth v5.3, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 4000mm² VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है।
स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट को 33,999 रुपये में लाया गया है। वहीं, फोन का टॉप वेरिएंट भारत में 35,999 रुपये का मिलता है।
शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल ICICI और HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा। इसके साथ ही, Mi एक्सचेंज के साथ 2500 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट मिल रहा है।