
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 12, 2025, 01:38 PM (IST)
Samsung Galaxy S25 Edge 5G फोन में 6.7 इंच का Quad HD+AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही इसका रेजलूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। इस डिस्प्ले में आपको
Samsung Galaxy S25 Edge 5G फोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है। इस चिप को खासतौर पर सैमसंग गैलेक्सी फोन के लिए कस्टमाइज किया गया है। साथ ही सैमसंग का यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 के साथ आता है। इसके साथ लेटेस्ट OS व सिक्योरिटी पैच अपडेट मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy S25 Edge 5G फोन 12GB RAM के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन दिए हैं। इसमें 256GB व 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है।
Samsung Galaxy S25 Edge 5G के कैमरा सेटअप की बात करें, तो कंपनी ने फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, फोन में 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 Edge 5G में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
Samsung Galaxy S25 Edge 5G में 3900mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S25 Edge 5G फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज को Amazon से 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से डिस्काउंट भी मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Edge 5G के डिस्काउंट ऑफर की बात करें, तो HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर आपको पूरे 8000 रुपये की बचत होगी।