Published By: Rohit Kumar| Published: Mar 22, 2023, 11:01 AM (IST)
Megapixel camera: भारत में 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले फोन भी मौजूद हैं। इन फोन की मदद से दमदार पिक्चर और वीडियो तैयार की जा सकती है। यह Android Phone ईकॉमर्स प्लटेफॉर्म Flipkart और Amazon से खरीदे जा सकते हैं। ऑफलाइन सेल को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से फोटो क्लिक की जाती है तो वह अधिकतम 23.84MB तक की स्टोरेज को कैप्चर कर सकता है। यह जानकारी एक ऑनलाइन टूल्स से मिली है। अगर हर एक फोटो इतनी अधिक स्टोरेज कैप्चर करेगा तो फोन की स्टोरेज तेजी से फुल हो सकती है। ऐसे में कंपनी द्वारा डिफॉल्ट कम सेंसर सेट करके दिया जाता है, जिसे यूजर्स मैनुअली 200MP पर सेट कर सकता है। ज्यादा मेगापिक्ल से बेहतर पिक्चर डिटेल्स मिलती है।
REDMI Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है। 8Gb Ram और 256Gb इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का डिस्प्ले है। इसके अलावा Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट और 4980mAh की बैटरी दी है।
Infinix का यह हैंडसेट 32999 रुपये में खरीदा जा सकता है और इस कीमत में 8Gb Ram और 256Gb स्टोरेज मिलेगी। इस हैंडसेट में 4500mAh की बैटरी दी है। बैक पैनल पर 200MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत 1,24,999 रुपये है, जिसमें 12Gb Ram और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसमें 6.8 इंच का क्वाड एचडी प्लस डिस्प्ले बैक पैनल पर 200MP का प्राइमरी कैमरा समेत कुल चार कैमरा लेंस है। सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है। यह हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिलेगी।