Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 28, 2025, 05:00 PM (IST)
OnePlus 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसे Hasselblad ने तैयार किया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल, 50MP का टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। इसमें LED फ्लैश लाइट मिलती है।
वनप्लस 13 5जी स्मार्टफोन में 6.82 इंच का QHD+ ProXDR डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है।
वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस के इस फ्लैगशिप फोन में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका सेंसर साइज 1/2.74 और अपर्चर ƒ/2.4 है। इस फोन में फोटो, वीडियो, पोट्रेट, नाइट, टाइम लैप्स और मल्टी-सेंस वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
अच्छी परफॉर्मेंस के लिए OnePlus 13 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिप, Oryon CPU और Adreno 830 जीपीयू दिया गया है। इसकी बैटरी 6,000mAh की है। इसमें हैप्टिक मोटर भी लगाई गई है।
OnePlus यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। फास्ट वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 16GB तक रैम दी गई है। इसके साथ फोन में 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
OnePlus 13 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर के साथ-साथ डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इस मोबाइल फोन का वजन 213 ग्राम है।
कंपनी ने OnePlus 13 को 12GB+256GB, 16GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज मॉडल में उतारा है। इन तीनों मॉडल की कीमत 69,999 रुपये, 76,999 रुपये और 89,999 रुपये है। इसे क्रोमा से सस्ते में घर लाया जा सकता है।
वनप्लस 13 पर RBL और ICICI बैंक की ओर से 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मोबाइल फोन पर 3,295 रुपये प्रति माह की ईएमआई मिल रही है। इसके अलावा, हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।