Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Aug 27, 2025, 11:38 AM (IST)
OnePlus 12 Android 14 बेस्ड OxygenOS 14.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ-साथ Kryo CPU और Adreno 750 GPU दिया गया है। इसके साथ 16GB तक रैम मिलती है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 512GB तक है।
वनप्लस का यह मोबाइल फोन 5,400mAh की जंबो बैटरी से लैस है, जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC चार्जिंग से लैस है। इसमें Haptic मोटर भी लगी है। यह ग्राहकों के लिए तीन शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।
कंपनी ने OnePlus 12 फोन में 6.82 इंच का LTPO ProXDR डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 3168*1440 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेश्यो 19.8:9 है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का Sony's LYT-808 वाइड एंगल लेंस, 64MP का OmniVision OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 48MP का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलता है।
इस 5जी स्मार्टफोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा लगा है। इसका अपर्चर ƒ/2.4 है। इसको Electronic Image Stabilization का सपोर्ट दिया गया है। इसके कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए OnePlus 12 स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। हालांकि, इस हैंडसेट में ई-सिम की सुविधा नहीं मिलती है।
वनप्लस 12 क्रोमा शॉपिंग साइट पर मिल रहा है। इस फोन के 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है। इसको Silky Black, Flowy Emerald और Glacial White कलर में ऑर्डर किया जा सकता है।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर फ्लैट 6000 रुपये के तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ 59,499 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इन डील के साथ फोन को सस्ते में अपना बनाया जा सकता है।