Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 25, 2025, 01:33 PM (IST)
Nothing Phone 3 फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1,260 x 2,800 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में आपको 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है।
Nothing Phone 3 फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन में 5G, Bluetooth 6, NFC, GPS, A-GPS, GLONASS, GALILEO, QZSS, NavIC जैसी कनेक्टिविटी मिलती है। इस फोन में नया Glyph Matrix भी पेश किया गया है।
Nothing Phone 3 को कंपनी ने 12GB RAM और 16GB RAM के साथ पेश किया है। इसके अलावा, फोन में 256GB व 512GB स्टोरेज मिलती है।
Nothing Phone 3 फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी और 50MP का ही तीसरा कैमरा दिया गया है।
Nothing Phone 3 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Nothing Phone 3 फोन की बैटरी 5500mAh की है। इसके साथ कंपनी ने 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
Nothing Phone 3 फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 79,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM + 512GB स्टोरेज की कीमत 89,999 रुपये है। हालांकि, अभी इसे आप Flipkart से सबसे सस्ते में खरीद सकते हैं।
Nothing Phone 3 फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 10000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं एक्सचेंज पर आपको 69,500 रुपये तक का ऑफ मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज करने पर अलग से 10000 रुपये का ऑफ भी जरूर दिया जाएगा। इस तरह फोन पर आपको सीधे 20000 रुपये तक का डिस्काउंट पक्का मिलेगा। हमने एक्सचेंज में Nothing Phone 3a Plus लगाया, तो इस पर सीधे 21000 रुपये की छूट मिली। इस तरह इसे 48,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।