comscore

16GB रैम, 50MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाले OPPO फोन पर 9999 की छूट, जल्दी लपकें धमाका Deal

16GB ram 50mp camera 512gb storage featured oppo find x8 pro huge discount in flipkart sale: OPPO Find X8 Pro भारी डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Feb 13, 2025, 08:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
OPPO Find X8 Pro (5)zoom icon
18

OPPO Find X8 Pro Camera

OPPO Find X8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का वाइड एंगल और 50MP का टेलीफोटो लेंस है। इनका अपर्चर क्रमश: f/2.0, f/1.6 और f/2.6 है। इन तीनों लेंस को OIS का सपोर्ट मिला है।

OPPO Find X8 Prozoom icon
28

OPPO Find X8 Pro Display

कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.59 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2780 × 1264 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है।

OPPO Find X8 Pro (6)zoom icon
38

OPPO Find X8 Pro Front Camera

शानदार सेल्फी क्लिक करने के लिए ओप्पो फाइंड एक्स 8 प्रो में 32MP का कैमरा मिलता है। इसका अपर्चर f/2.4 है। इसमें Photo, Video, Portrait, Night, Panorama, Dual-view video, Time-lapse और Sticker मिलता है।

OPPO Find X8 Pro (3)zoom icon
48

OPPO Find X8 Pro Chip

फास्ट प्रोसेसिंग के लिए ओप्पो के इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें Immortalis G925 MC12 जीपीयू मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

OPPO Find X8 Pro (1)zoom icon
58

OPPO Find X8 Pro Battery

ओप्पो के इस मोबाइल फोन में 5630mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक फीचर मिलता है।

OPPO Find X8 Pro (7)zoom icon
68

OPPO Find X8 Pro Connectivity

सीमलेस कनेक्टिविटी बनी रहे इसके लिए फाइंड एक्स 8 प्रो में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनेस, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में Proximity और Ambient light जैसे सेंसर भी लगे हैं।

OPPO Find X8 Pro (4)zoom icon
78

OPPO Find X8 Pro Price

OPPO Find X8 Pro फ्लिकार्ट पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। यह डिवाइस केवल 16GB+512GB स्टोरेज मॉडल में मिल रहा है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है। इसे Pearl White और Space Black कलर में खरीदा जा सकता है।

OPPO Find X8 Pro (2)zoom icon
88

OPPO Find X8 Pro Offers

ओप्पो के इस स्मार्टफोन को किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर सीधा 9999 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिवाइस को 4,897 रुपये प्रति माह की ईएमआई और 65,600 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर घर लाया जा सकता है।