Published By: Mona Dixit| Published: Jul 11, 2023, 09:18 AM (IST)
वनप्लस के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का AMOLED QHD डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3216 X 1440 है। OnePlus 11R 5G में 2772 X 1240 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.7 इंच का Super Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 120HZ है।
OnePlus के इन दोनों फोन्स में 16GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। OnePlus 11R 5G में कंपनी ने Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और OnePlus 11 5G में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
दोनों ही फोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। OnePlus 11 में 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 32MP का टेलीफोटो लेंस लगा है। OnePlus 11R में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी के लिए दोनों फोन्स 16MP कैमरे से लैस हैं।
कंपनी अपने इन दोनों फोन्स में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी देती है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हैंडसेट Android 13 पर रन करते हैं।
OnePlus 11 5G की शुरुआती कीमत 56,999 रुपये है। अमेजन से खरीदने पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये की छूट है। वहीं, OnePlus 11R 5G की कीमत 39,999 रुपये है। इस पर ICICI बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट है। फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी है।