Written By Mona Dixit
Written By Mona Dixit
Edited By: Mona Dixit| Published By: Mona Dixit| Published: May 09, 2024, 03:49 PM (IST)
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले Super Fluid दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजलूशन 2772 X 1240 है। हैंडसेट HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है।
OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है। फोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
स्मार्टफोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMX890 कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन 8MP का अल्ट्रा लवाड एंगल सेंसर और 2MP मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। इसमें डुअल व्यू वीडियो, सुपर स्टेबल, वीडियो पोट्रेट, माइक्रो मोड जैसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। यह 100W SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
वनप्लस का यह फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर रन करता है।
इस स्मार्टफोन की कीमत 29,99 रुपये से शुरू है। फोन को तीन कलर ऑप्शन में मिलता है। इसमें Galactic Silver, Sonic Black और Solar Red शामिल है।
इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने पर HDFC के बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह ऑफर केवल HDFC और IDFC बैंक के कार्ड पर दिया जा रहा है।